Friday, July 3, 2009

About the Society

Website - www.jankalyan.co.in

राष्ट्रीय जन कल्याण एवं महिला विकास समिति की स्थापना ५ मई १९९२ को की गई थी ! संस्था का मुख्य उदेश्य गरीब , कमजोर आय वर्ग , अल्प संख्यक तथा अनु सूचित जाति , जन जाति के छात्र छात्रा को शिक्षा प्रदान करना हे ! इसी उदेश्य से संस्था द्वारा ए़क प्राथमिक स्कूल तथा कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा हे ! स्कूल में प्रति वर्ष १५० विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही हे तथा कोचिंग सेंटर में ३०० विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने हेतु प्रवेश परीक्षा , प्रतियोगिता परीक्षा की तेयारी करवाई जाती हे !

समिति द्वारा अल्प संख्यकों को अल्प संख्यक मंत्रालय द्वारा प्राप्त सहायता से एवं स्वम के संसाधनों से वर्ष २००७-०८ में १४१ छात्र छात्रा को आर मेट / आर पी ऍम टी हेतु कोचिंग दी गई इनमे से ५७ छात्र / छात्रा ने सफलता हासिल की १ इस प्रकार इनका परीक्षा परिणाम ४१.१४ प्रतिशत रहा !